हिमाचल में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 716 नए संक्रमित मरीज

Friday, Apr 09, 2021 - 11:51 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना से फिर 7 लोगों की मौत हो गई है। इनमें शिमला में 64 वर्षीय महिला, कांगड़ा जिला में बैजनाथ के कुंसल की 82 वर्षीय महिला, ऊना के ज्वार के 80 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ के नौरा की 65 वर्षीय महिला व बरनाला शाहपुर के 75 वर्षीय व्यक्ति, कुल्लू में भुंतर सब डिवीजन के 44 वर्षीय व्यक्ति और मंडी में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1096 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना के नए 716 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 4 किन्नौर में पर्यटक पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में 16 बिलासपुर, चम्बा के 14, हमीरपुर के 57, कांगड़ा के 165, किन्नौर के 5, कुल्लू के 34, लाहौल-स्पीति के 3, मंडी के 80, शिमला के 63, सिरमौर के 71, सोलन के 137 और ऊना के 71 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में एक दिन में 498 लोग ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के 4762 एक्टिव केस हो गए हैं।

Content Writer

Vijay