हिमाचल में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 429 नए संक्रमित मरीज

Saturday, Apr 03, 2021 - 11:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से शनिवार को 7 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें ऊना जिला के हंडोला की 58 वर्षीय महिला, टकोली की 65 वर्षीय महिला, ओल्ड रोड होशियारपुर के 90 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा जिला के रिड़ी गांव की 72 वर्षीय महिला, ऊना के धुसाड़ा गांव के 53 वर्षीय व्यक्ति, शिमला में कोटगढ़ की 85 वर्षीय महिला व सोलन के कसौली निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1053 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना के नए 429 मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 30, चम्बा के 21, हमीरपुर के 42, कांगड़ा के 104, कुल्लू के 13, मंडी के 25, शिमला के 45, सिरमौर 9, सोलन के 86 और ऊना के 54 मरीज शामिल हैं। इसके आलावा पूरे प्रदेश में 307 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 64,848 पहुंच गया है, जिनमें से 3446 मामले सक्रिय हैं।

Content Writer

Vijay