मंडी में डेंगू के 7 व स्क्रब टाइफस के 3 मामले आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 10:47 PM (IST)

मंडी: बुधवार को डैहर में डेंगू के 7 मामले पॉजीटिव आए हैं। बुधवार को जोनल अस्पताल मंडी में 33 लोगों के सैंपल टैस्ट के लिए लगाए गए थे जिनमें से 7 में डेंगू पॉजीटिव पाया गया है। डेंगू ग्रसित मरीजों में से 2 मरीजों को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है व बाकी मरीजों को उनके घर में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार दिया जा रहा है, वहीं स्क्रब टाइफस के मामले जिला के अलग-अलग स्थानों से आ रहे हैं जिसके तहत बुधवार को 19 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से 3 मामले स्क्रब टाइफस के पॉजीटिव आए हैं। इन मामलों में एक मरीज को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है व बाकी मरीजों को घर भेज दिया गया है। एम.ओ.एच. डा. दिनेश ठाकुर ने कहा कि डेंगू के मामले डैहर सहित अन्य क्षेत्रों के आए हैं लेकिन मरीज कहीं बाहर नौकरी करते हैं, जहां से उनमें डेंगू के लक्षण आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News