HAS की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 7 उम्मीदवार, अनमोल ने किया टॉप

Wednesday, Mar 06, 2024 - 09:01 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 4 से 6 मार्च तक पर्सनैलिटी टैस्ट आयोजित कर वीरवार को परिणाम घोषित किया। इसमें 7 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। एचएएस की मुख्य परीक्षा व पर्सनैलिटी टैस्ट के आधार पर जारी मैरिट सूची के अनुसार सरकाघाट मंडी के अनमोल ने पहला स्थान हासिल किया जबकि बिलासपुर की हिमानी ने दूसरा, अनुभव तनवर ने तीसरा, कार्तिकेय डोगरा ने चौथा, मंडी के करणवीर सिंह ने 5वां, नेहा नेगी ने 6वां और योगेश कुमार ने 7वां स्थान हासिल किया। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। पर्सनैलिटी टैस्ट में भाग लेने के लिए 16 उम्मीदवार चयनित हुए थे और इस टैस्ट के आयोजन के बाद 7 उम्मीदवार एचएएस पद पर चयनित हुए। हालांकि लोक सेवा आयोग ने एचएएस के 9 पद और एचपीपीएस के 2 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी। 

एचएएस के 9 में से 7 पदों पर ही योग्य उम्मीदवार मिल पाए, जबकि 2 पदों पर आरक्षित सीट होने के चलते उक्त वर्ग का कोई उम्मीदवार नहीं मिला। इसके अलावा एचपीपीएस के 2 पदों के लिए आरक्षित वर्ग के योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण यह पद भी खाली रह गए हैं। उल्लेखनीय है कि एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा बीते वर्ष 1 अक्तूबर को आयोजित हुई थी। इसके बाद मुख्य परीक्षा बीते वर्ष 13 से 19 दिसम्बर को आयोजित हुई थी और इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टैस्ट आयोजित हुआ। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्न ने बताया कि विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay