Solan: बरूणा में मोटरसाइकिल सवार से 7.36 ग्राम हैरोइन बरामद
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 10:56 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी पुलिस द्वारा पुलिस थाना नालागढ़ के तहत बरूणा में मोटरसाइकिल सवार से 7.36 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस के अनुसार, पुलिस ने बरूणा के पास मोटरसाइकिल को रोककर चैकिंग के दौरान हनील कुमार, पुत्र गुरमुख सिंह, निवासी गांव बरूणा माजरा, डाकघर बरूणा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश से 7.36 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है कि हैरोइन कहां से लाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस नशीले पदार्थों के कारोबार में संलिप्त आरोपियों की संपत्ति की भी जांच कर रही है और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।