हिमाचल के 69 काॅलेज नैक एक्रीडेटिड, 269 उच्च शिक्षण संस्थानों की एक्रीडेशन अभी पैंडिंग

Tuesday, Jul 12, 2022 - 10:37 PM (IST)

शिमला (प्रीति): राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने मंगलवार को नैक की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के तहत प्रदेश के 69 काॅलेज नैक एक्रीडेटिड हैं और 20 काॅलेजों को रिवाइज्ड फ्रेम वर्क के तहत नैक एक्रीडेशन मिली है। इसके अलावा 269 उच्च शिक्षण संस्थानों की एक्रीडेशन पैंडिंग है। इसके अलावा प्रदेश की 27 निजी विश्वविद्यालयों व राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षण संस्थानों में से 8 को नैक से एक्रिडेशन मिली है। नैक द्वारा राज्य का हर साल विशलेषण किया जाता है। राज्यपाल ने मान्यता प्राप्त उच्चतर शिक्षण संस्थानों की राज्य स्तरीय विश्लेषण की नैक रिपोर्ट जारी करने के बाद सभी शिक्षण संस्थानों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अध्ययन और सफलतापूर्वक इसका कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। राज्यपाल ने कहा कि उनके विचार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारे शिक्षा क्षेत्र को उपनिवेशवाद के प्रभाव से मुक्त करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि केवल घोषणा मात्र से इस नीति का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित नहीं होगा। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने इस दिशा में प्रशासन के उच्चाधिकारियों को कार्य करने का आह्वान किया। 

क्या बोले प्रधान सचिव शिक्षा
प्रधान सचिव शिक्षा मनीष गर्ग ने कहा कि हिमाचल देश का पांचवां राज्य है, जहां राज्यवार नैक रिपोर्ट जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में प्रदर्शन पर आधारित ग्रेडिंग का उल्लेख किया गया है, जो यह दर्शाता है कि प्रदर्शन के अनुसार हमारी स्थिति क्या है। उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालयों की नैक की रैंकिंग में भाग लेना चाहिए ताकि भविष्य में समिति के मापदंडों के अनुरूप कार्य किया जा सके। नैक की सहायक निदेशक डाॅ. विनीता साहू ने भी प्रदेश के व्यावसायिक महाविद्यालयों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. चंद्र मोहन परशीरा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। नैक के सहायक निदेशक श्याम सिंह इंदा ने कहा कि यह रिपोर्ट प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रदान की जा रही शिक्षा पर आधारित है और गुणवत्ता मानक का संकेतक है। निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. अमरजीत शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay