हिमाचल में कोरोना के 68 नए मामले, जानिए कितने रह गए एक्टिव केस

Wednesday, Jan 20, 2021 - 11:59 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं। बिलासपुर में लगातार तीसरे दिन कोई केस नहीं आया है। वहीं किन्नौर में भी कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा सिरमौर में 16, कांगड़ा में 13, शिमला में 11, सोलन में 8, चम्बा, हमीरपुर व मंडी में 4-4, कुल्लू व लाहौल-स्पीति में 3-3, और ऊना में 2 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में बुधवार को 72 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। 68 नए मामले सामने आने से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57082 पहुंच गया है, जिनमें से एक्टिव केस 580 रह गए हैं।

Vijay