Primary स्कूलों में 671 JBT शिक्षकों की नियुक्ति

Sunday, Mar 10, 2019 - 11:43 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 671 जे.बी.टी. शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। इस नियुक्ति से प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। जिला शिमला में 88 जे.बी.बी. शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में 671 जे.बी.टी. शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जे.बी.टी. की नियुक्ति टैट की मैरिट के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने 411 टी.जी.टी. की नियुक्ति को हरी झंडी दी है और 153 मुख्य अध्यापकों को पदोन्नति दी है। बताते हैं कि जारी अधिसूचना के जिला शिमला में 88 जे.बी.टी. अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा जिला बिलासपुर में 50, जिला चम्बा में 102, जिला हमीरपुर में 22, जिला कांगड़ा में 39, जिला कुल्लू में 17, जिला लाहौल-स्पीति में 24, जिला मंडी में 193, जिला शिमला में 113, जिला सिरमौर में 61 और जिला सोलन में 50 जे.बी.टी. टीचर नियुक्त हुए हैं।




 

Ekta