जिला सिरमौर में बर्फबारी के चलते 660 ट्रांसफार्मर ठप, ब्लैक आउट होने से हजारों लोग परेशान

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 03:38 PM (IST)

नाहन (दलीप) : जिला सिरमौर में भारी बर्फबारी व बारिश के बाद विद्युत विभाग के 660 ट्रांसफार्मर ठप हुए हैं। विद्युत लाइने ध्वस्त होने के चलते पिछले 2 दिनों से सैकड़ों गांव अंधेरे में हैं। बर्फबारी से दो 33 केवी लाइन थी ध्वस्त हो गई है। विभाग ने आज मौसम खुलते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सके। विद्युत विभाग के एसई मनदीप सिंह ने बताया कि जिला सिरमौर में भारी बर्फबारी के चलते चाड़ना, नोहि््रराधर, हरिपुरधार व राजगढ़ आदि क्षेत्रों में 660 ट्रांसफार्मर ठप हुए हैं। इस दौरान दो 33 केवी की लाइनें भी ध्वस्त हुई हैं। जिसमें राजगढ़- चढ़ना, संगड़ाह-ददाहू बन्द  हैं। जिसके चलते क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित हुई हैं। आज मौसम खुलते ही विभाग के कर्मचारियों ने कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक 258 ट्रांसफार्मर चालू कर दिए गए है। जबकि 402 ट्रांसफार्मरों को चालू करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर मौसम साफ रहता है तो आज शाम तक सभी लाइनें दुरुस्त कर दी जाएगी। बस अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र ने बताया कि जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के चलते करीब 18 से 20 बस रूट प्रभावित हुई है। जिससे निगम को रोजाना 3 से 4 लाख रुपए तक नुकसान हो रहा हैं। कई क्षेत्रों में विभाग की बसें भी फंसी हैं, जैसे ही मार्ग खुलते हैं बस रुट चला दिए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News