बनखंडी के 66 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर पहुंचा घर

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 04:39 PM (IST)

बनखंडी (राजीव): हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन यहां ठीक होने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। जवान ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी कोरोना को मात देकर नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला कांगड़ा के बनखंडी गांव में भी सामने आया है, जहां 66 वर्ष के बुजुर्ग ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है। बता दें रविवार को देर शाम बनखंडी के 66 वर्षीय बुजुर्ग स्वस्थ होकर टांडा मैडीकल कालेज से अपनी गाड़ी के माध्यम से अपने घर बनखंडी पहुंचे। गौरतलब है कि उक्त बनखंडी निवासी सांस लेने में तकलीफ होने के चलते टांडा में उपचार हेतु गए थे जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। कोरोना को मात देकर अब वो 16 दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News