65 वर्षीय दिल की मरीज कौशल्या देवी ने दी कोरोना को मात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 05:24 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिले की खुंडियां तहसील के बरवाला गांव की 65 वर्षीय कौशल्या देवी के दिल में कुछ अरसा पहले दिक्कत आने से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। चिकित्सीय परामर्श के बाद उनके दिल में 2 स्टैंट डाले गए लेकिन जिन्दगी उनका इम्तिहान लेने से यहीं नहीं रुकी और हाल में ही उन्हें कोरोना ने जकड़ लिया था किन्तु उन्होंने हिम्मत और उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा। तमाम मुश्किलों के बावजूद सिटी अस्पताल के चिकित्सकों के प्रयासों से उन्हें नया जीवनदान मिला है।

कौशल्या के पति मस्त राम बताते हैं कि मेरी पत्नी को सांस लेने में भारी दिक्कत हो रही थी। मैं उसे तुरन्त खुंडिया अस्पताल लेकर गया, जहां उसका कोविड टैस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उस समय कौशल्या का ऑक्सीजन लेवल 65 पहुंच गया था। खुंडियां अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देहरा से एम्बुलैंस मंगवाई तथा उन्हें इलाज के लिए सिटी अस्पताल मटौर भेजा। अस्पताल पहुंचते ही कौशल्या को ऑक्सीजन देने के बाद उसे आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई। अस्पताल में उसे समय-समय पर गर्म पानी, फल, खाना तथा चाय मिलती रही। अस्पताल में 4 दिन तक ऑक्सीजन पर रखने के बाद उसे घर भेज दिया।

कौशल्या देवी जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए बताती हैं कि जिला प्रशासन लगातार फोन पर उनके परिवार के सम्पर्क में बना रहा। प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन ने सिटी अस्पताल मटौर में कोरोना वार्ड बनाकर लोगों के अमूल्य जीवन को बचाने का सराहनीय कार्य किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News