हिमाचल में कोरोना के 201 नए मामले, 6 मरीजों ने तोड़ा दम

Tuesday, Jun 22, 2021 - 11:08 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से शिमला के आईजीएमसी में कसौली के 65 वर्षीय व्यक्ति और आनी कुल्लू के 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कांगड़ा जिले में राजोल शाहपुर की 58 वर्षीय महिला की मौत हुई है। मंडी जिले में 90 वर्षीय महिला की मौत हुई है। ऊना में पोधियां मोहल्ला की 75 वर्षीय महिला की मौत हुई है। सिरमौर जिले में बड़ू साहिब के गांव थाना ढाहर से 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

प्रदेश में मंगलवार को 201 नए मामले समाने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 16, चम्बा के 21, हमीरपुर के 11, कांगड़ा के 19, कुल्लू के 18, लाहौल-स्पीति के 6, मंडी के 28, शिमला के 36, सिरमौर के 18, सोलन के 13 व ऊना के 15 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 314 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की 2276 रह गई है। प्रदेश में मंगलवार को 18,190 लोगों  के सैंपल लेकर जांच की गई। इनमें से 489 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Content Writer

Vijay