जल्द दौड़ेंगी HRTC डिपो में खड़ी 60 नीली बसें, 133 ड्राइवर तैयार

Wednesday, Sep 04, 2019 - 09:38 AM (IST)

शिमला (राजेश): प्रदेश के विभिन्न एच.आर.टी.सी. डिपो में खड़ी जे.एन.एन.यू.आर.एम. की 60 नीली बसें सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएंगी। बसों को चलाने के लिए एच.आर.टी.सी. के 133 ड्राइवर तैयार हो गए हैं यानी चालकों की 1 माह की ट्रेनिंग 3 पूरी हो गई हैं। निगम प्रबंधन ने 133 चालकों को एच.आर.टी.सी. के 5 ट्रेनिंग स्कूलों में 5 अगस्त से 3 सितम्बर तक ट्रेनिंग पर भेजा था, जिनकी ट्रेनिंग अब पूरी हो गई है। इससे पहले जुलाई माह में प्रदेश में आवरलोडिंग को कम करने के लिए खड़ी नीली 110 बसों में से 50 बसों को सड़क पर उतार दिया था। यह बसें प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे हमीरपुर, मंडी, धर्मशाला व बैजनाथ सहित अन्य क्षेत्रों में चली थी। जिससे बस चलने से ओवरलोडिंग भी कम हुई थी। वहीं 60 बसें चालकों की कमी की वजह से नहीं चल पाई थीं। ऐसे में चालकों की कमी पूरी होने से यह बसें चलेंगी।

 

Ekta