पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चरस व चिट्टे के साथ 6 युवक गिरफ्तार

Saturday, Jan 25, 2020 - 08:25 PM (IST)

शिमला/रामपुर (ब्यूरो): नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत शनिवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस युवकों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है। ये युवक बस, कार व होटल में पकड़े गए हैं। पहले मामले में ऑकलैंड टनल के पास नाके के दौरान पुलिस ने शिमला-दिल्ली से दिल्ली जा रही एचआरटीसी बस (एचपी 06ए-8193) में सवार प्रदीप कुमार (29) निवासी ज्यूरी रामपुर से 33.35 ग्राम चिट्टा व आल्टो कार में सवार 2 युवकों दिनेश (28) निवासी लक्कड़ बाजार व निर्मल सिंह (33) निवासी विकास नगर से 92.5 ग्राम चरस पकड़ी है। इन युवकों ने यह नशीले पदार्थ किस जगह सप्लाई करने थे और कहां से लाए थे, फिलहाल इसको लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है। जल्द ही पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश करेगी। मामलों की पुष्टि एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने की है।

रामपुर में चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

दूसरे मामले में उपमंडल रामपुर के भद्राश में पुलिस ने गश्त के दौरान एक निजी होटल में तलाशी ली। तलाशी के दौरान 3 युवकों से 8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इन युवकों में लखविंदर सिंह पुत्र जगदीश गांव व डाकघर रामगढ़, तहसील पंचकूला (हरियाणा), प्रिंस पुत्र महिपाल सिंह गांव घरेरी, तहसील नारायणगढ़ (हरियाणा), रवि कुमार पुत्र गुरनाम सिंह, हयातपुर एसएएस नगर मोहाली का रहने वाला है। सूचना है कि ये युवक लम्बे समय से रामपुर व इसके आसपास के क्षेत्रों में चिट्टे का कारोबार कर रहे हंै। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है।

Vijay