दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में PM मोदी से बात करेंगे हिमाचल के 6 छात्र

Wednesday, Jan 23, 2019 - 11:18 AM (IST)

शिमला (प्रीति): बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं। ऐसे में छात्रों को परीक्षा की तैयारी किस तरह से करनी है और परीक्षाओं के तनाव को किस तरह से भगाना है, इसके बारे में टिप्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे। 29 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से पी.एम. मोदी देशभर के छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा में प्रदेश से भी 6 छात्र शामिल होंगे, जिनमें चंदन सिंह पठानिया, जूही शर्मा, शौर्या, निखिल कुमार, देवांश व गुरप्रीत कौर शामिल हैं। इसके साथ ही जिन 2 शिक्षकों को चुना गया है, उनमें शिखा व वैशाली तथा अभिभावकों में मोहित गुप्ता व कमल लाल शामिल हैं। यह छात्र दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जाकर पी.एम. को सुन सकेंगे तो वहीं चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री से सवाल भी पूछ सकेंगे। 

इन 6 छात्रों का चयन शिक्षा विभाग की ओर से कर लिया गया है। छात्रों का चयन उनके प्रश्नों के आधार पर ऑनलाइन पंजीकरण से किया गया है। इन छात्रों के साथ ही 2 शिक्षक और 2 अभिभावक भी दिल्ली जाने के लिए चयनित किए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को ये भी निर्देश जारी किए गए हैं कि 29 जनवरी को पी.एम. मोदी की परीक्षा पर चर्चा करने के लिए जो कार्यक्रम होगा, उसका लाइव छात्रों को दिखाया जाए। इसके लिए स्कूलों को टी.वी. और अन्य उपकरण इस आयोजन को लाइव दिखाने के लिए उपलब्ध करवाने होंगे।


 

Ekta