बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चिट्टा तस्कर गिरोह के 6 सदस्यों को पहुंचाया जेल

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 05:34 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर पुलिस ने चिट्टा तस्कर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने इन आरोपियों से खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ये सभी आरोपी डियारा सैक्टर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस ने गत 2 जून को लखनपुर के पास 2 युवाओं रघुवीर व हिमांशु को 140 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा था। ये दोनों दिल्ली से चिट्टा खरीदकर लाए थे। जब पुलिस ने इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो इस बात का पता चला कि इस धंधे में 4 और युवा शामिल हैं। पुलिस ने इसके बाद बिल्ला अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया जबकि 3 अन्य आरोपी गौरव सिंह, नितिन कुमार व अमित कुमार घरों से भाग चुके थे।

पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन व शेष बचे आरोपियों को पकडऩे के लिए डीएसपी मुख्यालय राजकुमार की अगुवाई में टीमों का गठन किया तथा आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की लेकिन आरोपी पुलिस की नजरों से बचने का प्रयास करते रहे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त तीनों आरोपियों को डियारा सैक्टर से गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि नशे से बचाव के प्रति बुरी संगत से दूरी बनाए रखें तथा नशे के सौदागरों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News