हिमाचल के ये 6 IAS जा रहे Training पर, जानिए राज्यपाल ने किसे सौंपा Additional Charge

Saturday, Nov 30, 2019 - 04:03 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के 6 आईएएस अधिकारी 2 से 27 दिसम्बर तक मध्य-करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत प्रदेश से बाहर ट्रेनिंग पर जा रहे हैं, जिसके कारण राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दूसरे अधिकारियों को इन अधिकारियों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। ट्रेनिंग के लिए बाहर जाने वाले अधिकारियों में राजेश शर्मा निदेशक पीएफ और पीई-कम-विशेष सचिव (वित्त) का प्रभार देवदत्त शर्मा को सौंपा गया है। वहीं हिप्पा के निदेशक चंदर प्रकाश वर्मा का कार्य राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर संभालेंगे।

एडीसी ऊना संभालेंगे डीसी संदीप का कार्यभार

वहीं ऊना के डीसी संदीप कुमार का कार्यभार एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी, सोलन के डीसी केसी चमन का कार्यभार सोलन के एडीएम विवेक चंदेल तथा किन्नौर के डीसी गोपाल चंद का काम एडीएम पूह अश्विनी कुमार संभालेंगे। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव दोरजे छेरिंग नेगी का कार्यभार बलबीर सिंह और डीके रत्न को सौंपा गया है।

Vijay