हिमाचल में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 547 आए नए संक्रमित मरीज

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 11:26 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है और 547 नए संक्रमित मामले आए हैं। कोरोना से हमीरपुर में 87 साल के व्यक्ति , कांगड़ा में 64 साल के व्यक्ति, मंडी में 52 साल के व्यक्ति, शिमला में 73 साल के व्यक्ति व 43 साल की महिला तथा सिरमौर में 83 साल की महिला की मौत हुई है। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 46, चम्बा के 48, हमीरपुर के 45, कांगड़ा के 153, किन्नौर के 8, कुल्लू के 19, लाहौल-स्पीति के 5, मंडी के 66, शिमला के 61, सिरमौर के 41, सोलन के 36 व ऊना के 19 मरीज शामिल हैं। एक दिन के अंदर 618 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 279198 पहुंच गया है। वर्तमान में 4344 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 270784 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 43,79,580 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 4100380 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4049 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 7373 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 6829 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 2 की रिपोर्ट आना बाकी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News