हिमाचल में कोरोना का कहर, 6 की मौत, 419 नए मामले

Saturday, Apr 03, 2021 - 08:46 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में शनिवार शाम  तक कोरोना संक्रमण के चलते 6 और लोगों की जान चली गई है। कोरोना से ऊना जिला में ओल्ड रोड होशियार निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग, हंडोला निवासी 58 वर्षीय महिला व टकोली निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं कांगड़ा जिला में स्थित टांडा मेडिकल कॉलेज में तहसील जसवां के गांव रिड़ी की 72 वर्षीय महिला व ऊना जिला के अम्ब उपमंडल के धुसाड़ा गांव निवासी रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा शिमला के आईजीएमसी में कोटगढ़ की 85 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

वहीं प्रदेश में 419 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमिताें में बिलासपुर के 29, चम्बा के 21, हमीरपुर के 40, कांगड़ा के 104, कुल्लू के 13, मंडी के 25, शिमला के 40, सिरमौर के 4, सोलन के 84 व ऊना जिला के 58 लाेग शामिल हैं। इसके अलावा 307 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।  प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 64839 पहुंच गए हैं, जिनमें से 60331 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में अब 3442 एक्टिव केस हो गए हैं।

Content Writer

Vijay