हिमाचल में कोरोना ने ली 6 और लोगों की जान, एसडीएम करसोग सहित 278 नए संक्रमित मरीज

Saturday, Oct 31, 2020 - 11:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को कोरोना से 6 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 2 मौतें नेरचौक मेडिकल कॉलेज, 2 आईजीएमसी शिमला, एक पालमपुर और एक सुंदरनगर में हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जिन 2 लोगों की मौत हुई है उनमें मंडी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति और जिला कुल्लू के छिंजरा गांव निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। सुंदरनगर अस्पताल में एक 80 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है। आईजीएमसी में शिमला कोरोना से कृष्णनगर के रहने वाले 72 वर्षीय व्यक्ति व समरहिल की रहने वाली 57 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसके अलावा पालमपुर के विवेकानंद अस्पताल में लोअर खैरा निवासी 77 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना सेे मौत हुई है।

शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 278 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में मंडी के 61, कुल्लू के 43, शिमला के 38, कांगड़ा के 38, सोलन के 24, सिरमौर के 20, बिलासपुर के 16, ऊना के 12, चम्बा व हमीरपुर के 8-8, लाहौल-स्पीति व किन्नौर के 5-5 लोग शामिल हैं। मंडी जिला में कोरोना के 61 मामले सामने आए हैं। इनमें एसडीएम करसोग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनके अलावा पैलेस कालोनी के 3, टारना के 2, पंडोह के 7, ईबीएल सुंदरनगर के 2, सुंदरगनर के पुराना बाजार के 2, गईन चैलचौक के 3, सुधेड़ का 1, धर्मपुर का 1, पिपली गांव के 5, सिरैली के 5, टिल्ली के 2, सेरीधार से 1, ढाबण से 1, पुंघ के 4, बल्ह हलके के सकरोहा के 4, नेरचौक के 2, टांवा का एक, पद्धर उपमंडल के पाली, उरला, डलाह, पद्धर, हियूण में एक-एक व पुलिस थाना द्रंग का एक व बंगला स्ट्रीट के 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

शिमला जिला में 38 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में संजौली के 2, कसुम्पटी का 1, ढली का 1, विकासनगर का 1, कुमारसैन का 1, रोहड़ू के 4, रामपुर के 6, ननखड़ी के 2, जुब्बल कोटखाई के 3, 103 सुंरग पास से 1, छोटा शिमला का 1, टॉलैंट का 1, एमएच का 1, खलीणी का 1, समरहिल का 1, टिक्कर के 6, चिडग़ांव के 2 व एक व्यक्ति बिलासपुर का शामिल है। सोलन जिला में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकतर मामले सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सामने आए हैं। जिला के बद्दी में 6, नालागढ़ में 2, परवाणु में 1, एमएमयू में 3, अर्की के 3, रामशहर में 3, कसौली में 4 व 2 धर्मपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें आईएलआई के 6, डायरैक्ट कॉन्टैक्ट के 8, सरी वार्ड के 2 व 8 वालंटियर शामिल हैं।

सिरमौर जिला में 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें अमरपुर मोहल्ला नाहन से 51 वर्षीय व्यक्ति, 20 व 17 वर्षीय युवक, शंभूवाला से 9 व 7 साल की बच्चियां, डीपीआरओ कार्यालय नाहन से 48 वर्षीय व्यक्ति, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले नाहन से 27 वर्षीय व्यक्ति, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेठी से 58 वर्षीय व्यक्ति, पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक नाहन से 5 व 10 वर्षीय बच्चे, 18 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय महिला व 38 वर्षीय व्यक्ति, कुंजा मातरालियों से 30 वर्षीय व्यक्ति, बातापुल चौक के पास से 30 वर्षीय व्यक्ति, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, देवीनगर से 38 वर्षीय महिला, तरुवाला रिलायंस पैट्रोल पंप, पांवटा साहिब के पास से 33 वर्षीय व्यक्ति, गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोरखुवाला से 32 वर्षीय महिला, खोडोवाला से 64 वर्षीय व्यक्ति व 60 वर्षीय महिला शामिल है।

ऊना जिला में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कस्बा संतोषगढ़ से 34 वर्षीय महिला, छतरपुर से 46 वर्षीय पुरुष, अम्ब के गोंदपुर बनेहड़ा गांव की 29 वर्षीय महिला, बंगाणा के लठियाणी गांव से 36 वर्षीय पुरुष, मंदली गांव से 21 वर्षीय युवक और थानाकलां से 28 वर्षीय युवक, गगरेट के दियोली गांव से 36 वर्षीय व्यक्ति, अम्ब के ठठल से 27 वर्षीय युवक, ऊना के मजारा से 33 वर्षीय युवक, ऊना नगर परिषद के वार्ड नंबर-4 से 28 वर्षीय महिला और उसकी 3 वर्षीय बेटी, वार्ड नंबर-4 के ही विकास नगर से 37 वर्षीय पुरुष शामिल है।

हमीरपुर जिला में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-1 कृष्णानगर की 38 वर्षीय और 70 वर्षीय 2 महिलाएं, गांव चलैली की 33 और 35 वर्षीय महिलाएं और बड़सर उपमंडल के गांव भकरेड़ी की 54 वर्षीय महिला शामिल है। ये चारों महिलाएं कोरोना संक्रमित लोगों के प्राथमिक संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुई हैं। इनके अलावा एक 65 वर्षीय महिला और बिहार से आए 2 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चम्बा जिला में 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें आईटीआई भरमौर में 19 वर्षीय युवती व 20 वर्षीय युवक, डियूर पंचायत के गांव अकूंजा के 55 वर्षीय व्यक्ति, ग्राम पंचायत मैहला की 44 वर्षीय महिला, चम्बा शहर के मोहल्ला जनसाली के 60 व 65 वर्षीय व्यक्ति, मोहल्ला आदर्श नगर के 58 वर्षीय व्यक्ति और गांव बगोड़ी का 63 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

Vijay