हिमाचल में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 273 नए पॉजिटिव केस

Wednesday, Oct 21, 2020 - 11:11 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां पर एक के बाद एक लोगों की कोरोना से मौतें हो रही हैं। बुधवार को कोरोना से 6 लोगों की मौतें हुई हैं। इनमें 3 लोगों की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज, एक महिला की विवेकानंद मेडिकल इंस्टीच्यूट पालमपुर और 2 की आईजीएमसी में हुई है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 281 पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सरकाघाट के सदानी निवासी 89 वर्षीय व्यक्ति, मंडी शहर टारना रोड के निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति व बिलासपुर के डियारा सैक्टर निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं कांगड़ा जिला में घरून पालमपुर की रहने वाली 56 वर्षीय महिला की विवेकानंद मैडीकल इंस्टीच्यूट पालमपुर में मौत हुई है। इसके अलावा आईजीएमसी में शिमला के रहने वाले 92 वर्षीय व्यक्ति व 75 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना से दम तोड़ दिया।

बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 273 नए संक्रमित मामले आए हैं। संक्रमितों में मंडी के 68, कुल्लू के 44, शिमला के 41, सोलन के 25, किन्नौर के 22, सिरमौर के 19, कांगड़ा के 18, बिलासपुर के 13, हमीरपुर के 10, चम्बा के 9 और लाहौल-स्पीति व ऊना के 2 लोग शामिल हैं। वहीं प्रदेश में आज 219 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें मंडी के 66, कांगड़ा के 53, शिमला के 40, सोलन के 18, लाहौल-स्पीति  के 11, कुल्लू के 9, चम्बा के 8, बिलासपुर के 7, ऊना के 6 व किन्नौर का 1 व्यक्ति शामिल है।

मंडी जिला में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले बल्ह, मंडी शहर, सरकाघाट, सुंदरनगर, भोजपुर, रामनगर मंडी, पनारसा, नगवाईं, थर्ड बटालियन पंडोह और एनएचपीसी नगवाईं से सामने आए हैं। कुल्लू जिला में कोरोना के 44 नए मामले आए हैं। इसमें 27 आरटीपीसीआर के और रैपिड एंटीजन के 17 केस हैं। 44 नए मामलों में कुल्लू जिला के जरी और नग्गर ब्लॉक में ज्यादा मामले पॉजिटिव आए हैं। किन्नौर जिला में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। इनमें नमज्ञा गांव से 1  रिकांगपिओ से 1, हांगो गांव से 12, लियो गांव से 3 तथा पूह गांव से 5 लोग शामिल हैं।

सोलन जिला में कोरोना के 25 मामले आए हैं। इनमें सोलन के 4, बद्दी के 4, नालागढ़ का 1, एमएमयू के 4, अर्की ब्लॉक के 3, कंडाघाट के 4, कठिया सोलन के 4 व रामशहर का 1 मामला हैं। इनमें आईएलआई के 2, डायरैक्ट कॉन्टैक्ट के 16, सरी वार्ड के 3 व 4 वालंटियर शामिल हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में 15 पुरुष व 18 महिलाएं शामिल हैं।

बिलासपुर जिला में 13 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें बिलासपुर शहर की मेन मार्कीट का 25 वर्षीय युवक, रौड़ा सैक्टर से 20 वर्षीय युवती व 44 वर्षीय महिला, वार्र्ड नंबर-11 लखनपुर से 16 वर्षीय युवती, 55 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति व 45 वर्षीय व्यक्ति, घुमारवीं उपमंडल के तहत मसौर गांव से 35 वर्षीय व्यक्ति व 31 वर्षीय महिला, कोट गांव से 55 वर्षीय व्यक्ति व 48 वर्षीय व्यक्ति, झंडूता उपंमडल के धराड़सानी गांव से 28 वर्षीय युवती शामिल है।

चम्बा जिला में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें जनजातीय क्षेत्र पांगी के 53 व 49 वर्षीय व्यक्ति, ग्राम पंचायत किलाड़ के गांव करेल के 67 वर्षीय व्यक्ति, रेई पंचायत के 45 वर्षीय व्यक्ति, भरमौर की ग्रीमा पंचायत के थोबू गांव का 26 वर्षीय युवक, गांव पट्टी की 62 वर्षीय महिला, भरमौर का 40 वर्षीय व्यक्ति, ग्राम पंचायत करीयां के 35 वर्षीय व्यक्ति और ग्राम पंचायत मंगला की 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना जिला में 2 मामले सामने आए हैं। इनमें ऊना शहर के रोटरी चौक से 52 वर्षीय महिला और गगरेट उपमंडल के दौलतपुर चौक के 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

Vijay