हिमाचल में कोरोना से नाबालिग लड़की सहित 6 की मौत, 450 नए पाॅजिटिव केस

Friday, Nov 06, 2020 - 11:51 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 6 और लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार के चम्बा जिला के सुंगल की रहने वाली 32 वर्षीय महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है। ऊना जिला में भड़ोलियां खुर्द के रहने वाले 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उक्त व्यक्ति होम आइसोलेशन में था। लाहौल-स्पीति जिला में गुलशेल गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती की मौत हुई है। मंडी जिला के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंडी शहर के एक कारोबारी व कांगड़ा जिला के रक्कड़ निवासी 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं देर रात नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ही बिलासपुर जिला के डियारा सैक्टर की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की भी कोरोना के चलते मौत हो गई है। कोराना संक्रमित होने के साथ उक्त लड़की कैंसर रोग से भी ग्रसित थी।

प्रदेश मेंं शुक्रवार को 450 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक मंडी जिला में 132 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 92, किनौर के 46, सोलन व ऊना के 31-31, कुल्लू के 27, कांगड़ा के 26, बिलासपुर के 20, चम्बा के 15, हमीरपुर व सिरमौर के 11-11, लाहौल-स्पीति के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को संक्रमित पाए गए 450 नए मामलों में 35 से अधिक शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक मंडी जिला में 23 शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं मंडी के धर्मपुर क्षेत्र में स्थित स्कूल में जमा दो कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा भी पॉजिटिव पाई गई है, जिसे गंभीर हालत के चलते नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 24259 पहुंच हो गई है जबकि एक्टिव केस 3842 हो गए हैं।

Vijay