हिमाचल में 17 दिनों के बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले, शनिवार को आए इतने नए केस

Saturday, Feb 27, 2021 - 10:34 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में 17 दिनों के बाद कोरोना के 50 से अधिक मामले सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले 10 फरवरी को 84 मामले सामने आए थे, जिसके बाद कोरोना के मामलों में कमी आ गई थी लेकिन शनिवार को फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी हो गई है। शनिवार को प्रदेश में 59 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में हमीरपुर का 1, कांगड़ा के 24, मंडी के 2, शिमला के 16, सिरमौर के 6, सोलन का 1 व ऊना के 9 मरीज शामिल हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58,572 पहुंच गया है। वर्तमान में 296 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं 57,311 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रदेश में अभी तक कुल 10,93,715 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,35,009 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 3704 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 3590 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 108 की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक प्रदेश में 982 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Content Writer

Vijay