प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 563 TGT नियमित, आदेश जारी

Wednesday, May 31, 2023 - 04:37 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 31 मार्च 2023 को दो साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके 563 टीजीटी को नियमित किया गया है। विभाग के निदेशक की ओर से बुधवार को शिक्षकों के नियमितीकरण के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ये शिक्षक पिछले दो महीनों से विभाग से उनकी सेवाओं को नियमित करने की सिफारिश कर रहे थे। विभाग ने सशर्त इन शिक्षकों को नियमित किया है। इस दौरान सभी संबंधित कंट्रोलिंग ऑफिसर, मुख्याध्यापक और प्रधानाचार्य को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि वे नियमित हुए सभी शिक्षकों का रिकार्ड अच्छे से जांच लें। इस दौरान इन शिक्षकों की 2 साल की अनुबंध अवधि को भी जांचने को कहा है।

गौर हो कि यदि अनुबंध कार्यकाल के दौरान किसी शिक्षक ने किसी तरह का कोई ब्रेक लिया या इस बीच उसकी सेवाओं में कोई गैप होगा तो उसका नियमितीकरण रद्द हो सकता है। इसलिए विभाग ने संबंधित स्कूल प्रशासन को शिक्षकों की अनुबंध अवधि को जांचने को कहा है। शिक्षकों की ज्वाइनिंग से पहले संबंधित सभी स्कूल प्रधानाचार्य को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जो शिक्षक नियमित हुए हैं, उन पर किसी भी तरह की कोई विभागीय जांच न चल रही हो। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमित शिक्षक को प्रदेश के सामान्य और दूरदराज के क्षेत्रों में भी भेजा जा सकता है। ज्वाइनिंग के साथ ही शिक्षक को अपना फिटनैस सर्टीफिकेट भी देना होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay