ATM ऑनलाइन करने के बहाने शातिर खाते से ले उड़ा 56 हजार रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 01:37 AM (IST)

ऊना: ए.टी.एम. की ठगी का शिकार एक और व्यक्ति हो गया है। फोन के माध्यम से स्वयं को बैंक के नुमाइंदे बताते हुए एक व्यक्ति से ए.टी.एम. की जानकारियां जुटाकर उसके खाते से 56 हजार रुपए निकलवा लिए हैं। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने ऊना थाना सदर में शिकायत दी है और पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए बहडाला निवासी सुभाष चंद ने बताया कि उसको 13 अप्रैल को एक फोन आया जिसमें दूसरी ओर से बोल रहे व्यक्ति ने स्वयं को बैंक का नुमाइंदा बताया और उसका ए.टी.एम. ऑनलाइन करने की बात करते हुए उससे ए.टी.एम. के सारे कोड जान लिए। 


पहले 36 फिर 17 हजार रुपए निकाले
इसके बाद उसके खाते से एक बार 36 हजार रुपए और दूसरी बार 17 हजार रुपए निकाले गए। इस बात का तब पता चला जब मोबाइल पर मैसेज आए। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News