हिमाचल में कर्फ्यू और लॉकडाऊन का उल्लंघन करने पर 522 मामले दर्ज : DGP

Wednesday, Apr 08, 2020 - 04:36 PM (IST)

शिमला (योगराज): पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने राज्यपाल को संपूर्ण स्थिति तथा केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस द्वारा कर्फ्यू और लॉकडाऊन आदेशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू और लॉकडाऊन का उल्लंघन करने पर 8 अप्रैल, 2020 तक 448 व्यक्तियों के विरूद्ध 522 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिमला में 80 और मंडी में 104 एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर जिला शिमला में 123 लोगों तथा जिला बिलासपुर में 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हिमाचल के ये जिले कोरोना के संदिग्धों के हॉटस्पॉट

डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में जिला बद्दी, चम्बा, ऊना और कांगड़ा कोरोना के संदिग्धों के हॉटस्पॉट हैं। उन्होंने पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड तथा जम्मू-कश्मीर के साथ अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थिति के बारे में चर्चा की और कहा कि इन अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि जिलाधीशों के साथ मिलकर लॉकडाऊन के पश्चात की स्थिति के लिए जिला कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा तथा बचाव के लिए सभी प्रबन्ध किए गए हैं। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Vijay