मंडी में 3 विद्यार्थियों व एक शिक्षक समेत 52 कोरोना संक्रमित

Thursday, Apr 08, 2021 - 09:42 PM (IST)

मंडी (पुरूषोत्तम): मंडी जिला में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 52 नए मामले आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है। बता दें कि कोरोना जांच के लिए टैस्टिंग बढ़ा दी गई है और आरटी-पीसीआर (RT-PCR) के साथ आरएटी (RAT) जांच की जा रही है। वीरवार को 26 लोग आरटी-पीसीआर व 26 आरएटी जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। नगर निगम मंडी के वार्ड 8 पैलेस कालोनी-1 से एक प्रत्याशी पॉजिटिव पाया गया है, जो कई दिनों से वार्ड में प्रचार कर रहा था तथा बुधवार को मतदान प्रक्रिया के दौरान कई लोगों से मिला भी है।

इसके अलावा जोगिंद्रनगर के एक नॄसग काॅलेज की प्रशिक्षु छात्रा, त्रियांबली स्कूल के 2 छात्र, गुम्मा स्कूल का एक शिक्षक, सुंदरनगर उपमंडल के पुराना बाजार, सनोह, डढयाल, कुठैन स्यांजी, हरवाणी, स्वाड़ मोहल्ला व जरल में 9 लोग, मंडी शहर के जेल रोड, पुरानी मंडी, भ्यूली, मंगवाई व छिपणु में 10 लोग, सरकाघाट उपमंडल के रखोह, जमणी व बिलासपुर जिला के घुमारवीं के 2 व तिब्बतियन कालोनी चौंतड़ा का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डाॅ. देवेंद्र शर्मा ने जिला में कोरोना संक्रमण के 52 नए मामले आने की पुष्टि की है।

Content Writer

Vijay