गलेशियर में दबे 5 जवानों का 8वें दिन भी नहीं मिल पाया कोई सुराग

Wednesday, Feb 27, 2019 - 11:55 PM (IST)

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के नम्ज्ञा डोगरी में 8 दिन बीतने के बाद भी लापता आर्मी के 5 जवानों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बुधवार को लापता जवानों की खोज के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने भी सेना की मदद की। यहां के लोगों को ऐसी घटनाओं से निपटने का खासा अनुभव होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों की मदद के दौरान सेना ने सुनिश्चित कर दिया है कि सर्च ऑप्रेशन के दौरान कोई भी ग्रामीण मोबाइल का इस्तेमाल न करे। घटना के बाद से ही किन्नौर प्रशासन की ओर से डी.सी. किन्नौर गोपाल चंद सहित ए.डी.एम. पूह शिव मोहन घटना पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।

सर्च ऑप्रेशन में ये हैं शामिल

सर्च ऑप्रेशन में ग्रिफ के 3 जे.सी.बी., 1 डोजर के अलावा खोजी कुत्ते और आधुनिक उपकरणों सहित जम्मू-कश्मीर से बुलाए गए विशेष रैस्क्यू टीम समेत 300 जवान घटना स्थल पर मौजूद सर्च ऑप्रेशन में लगे हैं। कई बार मौसम सर्च ऑप्रेशन में एक बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहा है, बावजूद इसके सेना का सर्च ऑप्रेशन चल रहा है।

Vijay