Solan: सोशल मीडिया पर हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर 5 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 02:58 PM (IST)
नालागढ़ (सतविन्द्र): नालागढ़ में सोशल मीडिया पर हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में बवगानियां के अकरम, मानपुरा के शब्बीर, खेड़ा के नसीरूद्दीन, मानपुरा के सोनू व चनालमाजरा के इकबाल को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दोनों समुदायों के बीच तीखी बहस छिड़ गई थी। इस विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त पांचों लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here