हिमाचल में 24 घटों के बीच IGMC में Swine Flu के 5 नए मामले आए सामने (Video)

Thursday, Jan 24, 2019 - 04:13 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला के आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू के 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो शिमला जिला से, कुल्लू, सोलन और बिलासपुर से एक-एक मामला अस्पताल में आया है। मरीजों में कांता (69), एलके वर्मा (58), सुषमा (62) , संजय (47) व संत राम शामिल हैं। एम.एस. डा. जनक राज ने मामलों की पुष्टि की है। इससे पहले स्वाइन फ्लू से आईजीएमसी में दो लोग ग्रस्त है जिनका उपचार चल रहा है। आईजीएमसी शिमला के एमएस जनक राज ने बताया कि 62 सैंपल स्वाइन फ्लू टेस्ट के लिए भेजे गए जिनमें से अभी तक कुल 7 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। जनक राज ने बताया कि स्वाइन फ्लू एक वायरस जो संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने के बाद 24 घंटे तक खुली हवा में जीवित रहता है और इस दौरान कोई व्यक्ति इसके संपर्क में आता है तो यह वायरस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है और व्यक्ति को स्वाइन फ्लू हो जाता है। 


स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। इसी को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में स्वाइन फ्लू की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में लोगों को शिक्षित करने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार अभियान नियमित रूप से चलाए जाने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश में सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं तथा इन संस्थानों में एंटी वायरल ड्रग्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आई.जी.एम.सी. शिमला, डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा और केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली मेंं मौसमी फ्लू के परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Ekta