हिमाचल में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 5 लोगों की मौत, 83 घरों को पहुंचा नुक्सान

Thursday, Jul 29, 2021 - 11:02 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात से जान-माल के नुक्सान का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में बीते 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई,जबकि 7 लापता हैं। बिलासपुर, चम्बा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर में एक-एक व्यक्ति की जान गई है, वहीं कुल्लू में 4 और लाहौल-स्पीति में तीन लोग लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है। बारिश की वजह से राज्य भर में 83 घरों को नुक्सान पहुंचा है। इनमें 4 मकान तबाह हो गए जबकि 79 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची। इसके अलावा 35 गऊशालाएं क्षतिग्रस्त हुईं। इस अवधि के दौरान 8 मवेशी भी मारे गए।

94 सड़कें अवरुद्ध, निजी व सार्वजनिक संपत्ति को 517 करोड़ का नुक्सान

राज्य आपदा प्रबंधन सैल के मुताबिक बारिश के कारण हुए भूस्खलन से राज्य में 94 सड़कें अवरुद्ध हैं। कुल्लू में 30, लाहौल-स्पीति में 24, शिमला में 12, सिरमौर में 6, सोलन में 5, किन्नौर में 4, चम्बा में 3 और सोलन व कांगड़ा में 1-1  सड़क बाधित है। इसके अतिरिक्त 91 ट्रांसफार्मरों के बंद रहने से कई क्षेत्रों में लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बरसात की वजह से पानी की 71 स्कीमें भी बाधित हुई हैं। प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अब तक निजी व सार्वजनिक संपत्ति को 517 करोड़ का नुक्सान हो चुका है।

2 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आगामी 2 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में व्यापक बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 4 अगस्त तक मौसम के मिजाज खराब रहेंगे। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि भारी बारिश की संभावना के चलते लोग व पर्यटक घरों से बाहर निकलते समय एहतियात बरतें और नदी-नालों के समीप न जाएं। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान घुमरूर में सर्वाधिक 101 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा ऊना में 83, श्री नयना देवी 76, नादौन 67, अम्ब 61, गुलेर 56, देहरा गोपीपुर 54, बलद्वाड़ा 52, सुजानपुर टीहरा 51, कसौली 41, मैहरे 38, नगरोटा सूरियां 29, बंगाणा व गग्गल 27, शिमला 26, बंजार व तिंदर 25, धर्मशाला व खेरी में 23 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Content Writer

Vijay