हादसों का रविवार: अलग-अलग दुर्घटनाओं में 5 की मौत 56 घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 05:11 PM (IST)

सोलन/नाहन: 25 नवंबर का दिन हिमाचल के लिए हादसों का रविवार बन गया। जहां पहले सोलन में सुबह एक टूरिस्ट बस खाई में गिर गई। जिससे हादसे में 21 से लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे के कुछ देर बाद ही नाहन के श्रीरेणुकाजी में एक बस पुल से नदी में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 35 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने सबसे पहले राहत कार्य शुरू किया और स्थानीय पुलिस को भी घटना की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को बसों से बाहर निकाल कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं बताया जा रहा है कि कांगड़ा जिला के नूरपुर के पास मलकवाल-ठेहड़ लिंक रोड पर चेली गांव में निजी स्कूल बस (एचपी 38 सी 6280) के 700 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें करीब 23 बच्चों समेत 27 की मौत हो गई थी। हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी।
PunjabKesari, Noorpur Bus Incident
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News