कोविड सेंटर में 5 संक्रमित को नहीं मिली जगह, अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में परेशान हुए रोगी

Monday, Apr 19, 2021 - 12:41 PM (IST)

सुंदर नगर (अंसारी) : सुंदरनगर बीबीएमबी को भी अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में ही संक्रमित रोगी बिस्तर खाली ना मिलने के कारण देर रात तक परेशान होते रहे। कोविड 19 बीबीएमवी अस्पताल की 40 की क्षमता पर 5 संक्रमित रोगी अधिक पहुंचे गए। जिसके चलते कर्मचारियों के बेड पर ही आपात व्यवस्था की गई, लेकिन काफी देर तक रोगी एंबुलेंस में ही परेशान हुए जिसमें एक महिला रोगी ऑक्सीजन की खत्म होने पर बहुत देर तक दिक्कत झेलती रही। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी और बिलासपुर जिले के लिए सुंदरनगर के बीबीएमबी अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है। प्रशासन ने अस्पताल में 40 रोगियों की व्यवस्था की है लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या को लेकर बीती रात को अस्पताल की हालत उस समय खराब हो गई जब अस्पताल के सभी बिस्तर रोगियों से भरे पड़े थे और वही अस्पताल के परिसर के बाहर 5 एंबुलेंस संक्रमित रोगियों को लेकर पहुंच गई।

देर रात पहुंची एंबुलेंस में ही रोगियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने 2 रोगियों को घर भेज दिया जबकि 3 बिस्तरों की कमी को चलते अस्पताल के कर्मचारियों के बेड पर रोगियों को लाया गया। जिससे कोविड सेंटर बनाए अस्पताल को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए व्यवस्था की भी पोल खुल गई है। आरोप है कि जब कोरोना इतना नहीं था तो सुंदर नगर में विभिन्न रूप से करीब 400 लोगों के बैड की व्यवस्था का प्रबंध किया गया था अब जब कोरोना कि संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं तो ऐसे में व्यवस्था चरमरा गई है। इस संबंध में जोनल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहां की कोविड़ सेंटर में आए रोगियों को कर्मचारियों की बेड उपलब्ध करवाकर व्यवस्थित किया गया है उन्होंने कहा कि रति अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर की औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी है जिसे संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए खोल दिया गया है।
 

Content Writer

prashant sharma