किन्नौर में आज आए एक साथ कोरोना के 5 केस

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 04:39 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर में वीरवार को एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जिससे जिले में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 172 हो गई है जबकि एक्टिव केसों की संख्या 52 हो गई है। सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि आज जिले के तीन स्थानों को कण्टेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। जिनमें से जानी से एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जबकि 1 पूह पुलिस थाने का जवान भी पॉजिटिव पाया गया, जिस कारण पूह थाने को 48 घण्टे के लिए सील कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त एक आईटीबीपी रिकांगपिओ बटालियन के जवान की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिन्हें अपने ही क्वार्टर में आइसोलेट किया गया है। सीएमओ ने यह भी कहा कि रिकांगपिओ स्थित शारबो कृषि अनुसंथान केंद्र का एक कर्मचारी जो कि रिकांगपिओ अस्पताल से रेफर कर रामपुर  के खनेरी अस्पताल भेजा गया था वह भी कोरोना पॉजिटिव आया है। जिस कारण शारबो कार्यालय को भी 48 घण्टे के लिए सील कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News