Solan: पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, 1070 नशीली गोलियों के साथ 5 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 11:09 AM (IST)

सोलन (अमित): सोलन पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में नशीले कैप्सूलों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने दोहरी दीवार के पास नाकाबंदी के दौरान रबौण की तरफ से आ रहे 3 लड़कों को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। इन्हें पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया।
टीम ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 800 टैबलेट्स नशीली दवाइयां बरामद हुईं। इन दवाइयों को लेकर ये कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। आरोपियों से पकड़ी गई नशीली दवाइयां ड्रग एंड काॅस्टमैटिक एक्ट के तहत प्रतिबंधित पाई गई, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है। आरोपियों से बरामद नशीली दवाइयों को ड्रग निरीक्षक के हवाले किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान विशाल सिंह निवासी कथेड़ सोलन, अमन कुमार निवासी कोटलानाला और सोनू निवासी कथेड़ के तौर पर हुई है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस को सूचना मिली कि शमलेच की तरफ से एक ऑटो चम्बाघाट की तरफ आ रहा है, जिसमे कैलाश जोशी व युगल किशोर नाम के 2 व्यक्ति सवार हैं, जिनके पास मादक पदार्थ व अवैध नशीली दवाइयां हो सकती हैं। सूचना पर पुलिस ने चम्बाघाट फ्लाईओवर के पास नाका लगाकर ऑटो को रोककर चैक किया। ऑटो में सवार युगल किशोर निवासी सलोगड़ा व कैलाश जोशी निवासी कुठार से नशीली दवाइयों की 270 गोलियां बरामद की गईं। आरोपी इन दवाइयों को लेकर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। दोनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here