पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नशीले पदार्थों के साथ 5 गिरफ्तार

Saturday, Nov 17, 2018 - 08:54 PM (IST)

शिमला: शिमला जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस थाना जुब्बल के तहत नशीली दवाओं को गाड़ी में ले जाते हुए 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार जुब्बल थाना प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान स्नैल की तरफ से आ रही कार (एच.पी.10ए-9799) को कुड्डू बैरियर पर रोका गया और तलाशी ली गई। इस कार को अमन नामक युवक चला रहा था। तलाशी के दौरान चालक की सीट के पीछे वाली सीट की पॉकेट से 5 बोतलें कोस्कोडीन टी और 1 बोतल कोरैक्स की बरामद की गई। पुलिस ने अमन कुमार (36) पुत्र पदम सिंह, अमित चौहान (27) पुत्र कृष्ण चौहान और अखिल कुमार (21) पुत्र राजू के खिलाफ  एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक रोहड़ू के ही रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा आरोपी युवकों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 19 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डी.एस.पी. रोहड़ू अनिल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

5 ग्राम चिट्टा सहित 2 गिरफ्तार
दूसरे मामले में पुलिस ने शोघी बाजार में नाकाबंदी के दौरान आल्टो कार से 5 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना बालूगंज के तहत पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 2 व्यक्ति जब गाड़ी लेकर शोघी से गुजर रहे थे तो पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की चैकिंग की, जिसमें चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है।

Vijay