कबाड़ के गोदाम पर फायरिंग मामले 5 गिरफ्तार, देसी कट्टे सहित गाड़ी व बाइक बरामद
punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 11:39 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): थाना नालागढ़ के राजपुरा में एक कबाड़ के गोदाम पर गोलियां चलाने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं और आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाए गए देसी कट्टा, एक गाड़ी व बाइक को भी पुलिस ने रिकवर कर लिया है। इस वारदात को अंजाम देने में शामिल गैंग के अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें जगह-जगह पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस इस मामले में कई पहलुओं से जांच को आगे बढ़ा रही है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी डरा-धमका कर पैसे ऐंठते थे। गैंग के एक गैंगस्टर से संबंध बारे पुलिस छानबीन कर रही है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी स्वयं मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और एसआईटी मामले की तफ्तीश में जुटी है।
22 सितम्बर को दिया था वारदात को अंजाम
बता दें कि22 सितम्बर को नालागढ़ थाना नालागढ़ में साहिब सिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि वह स्क्रैप का काम करता था व उसका बड़ा भाई बलविन्द्र सिंह भी उसके साथ स्क्रैप का काम करता है। जब वह अपने गोदाम के दफ्तर में बैठा था तो इस दौरान बाइक पर आए नकाबपोश 2 लोगों ने गोदाम पर 2 राऊंड फायर कर दिए। फायर करने के उपरांत नकाबपोश बाइक पर राजपुरा की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की थी और एसपी बद्दी ने इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की थी, जिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग में कई आरोपी शामिल हैं और एक आरोपी पर तो हिमाचल में कई मामले दर्ज हैं और अन्य आरोपियों के रिकॉर्ड की भी पुलिस जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को भी कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
पुलिस ने इन आरोपियों को दबोचा
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें आरोपी मनिन्द्र पाल, संदीप कौशल, धर्मेन्द्र सिंह तीनों निवासी आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब, गुरनाम सिंह निवासी नालागढ़ जिला सोलन व गुरवेज सिंह निवासी मलोट जिला मुक्तसर साहिब पंजाब शामिल है। आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाए गए देसी कट्टा, एक गाड़ी व बाइक को रिकवर किया जा चुका है व इस वारदात को अंजाम देने में शामिल गैंग के अन्य आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस जुटी हुई है।