496 सेब की पेटियां लोड कर निकला ट्रक बीच रास्ते में गायब, ड्राइवर और कंडक्टर फरार

Monday, Oct 14, 2019 - 01:07 PM (IST)

शिमला : सेब सीजन के दौरान लगातार सेब से भरे ट्रक गायब होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शिमला के कुमारसेन से भी सेब की पेटियों से लदा ट्रक गायब हो गया है। इसमें कुल्लू के आनी से कोल्‍हापुर के लिए सेब की 496 पेटियां भेजी थी। इसमें सेब की 404 पेटियां बड़ी और 92 पेटियां छोटी शामिल हैं। लक्की फ्रूट एजेंसी के मालिक शेर सिंह की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पंजाब नंबर के ट्रक (पीबी- 5-एसी-9494 ) में ये पेटियां लोड की गई थी जो कोलापुर में बेची जानी थी।

मिली जानकारी मुताबिक इन सेब की पेटियों को कोलापुर में न बेचकर पंजाब के जलालाबाद में बेच दिया गया। माल बिकने के बाद ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर फोन कॉल नहीं उठा रहे हैं। एसपी शिमला ओमापत्ति जम्वाल ने माना कि सेब का ट्रक फलों सहित गायब होने की शिकायत आई है। हालांकि इसमें फल कहां बेचे हैं, इसकी जानकारी है, ऐसे में ट्रक के चालक और परिचालक को तलाशने का काम चल रहा है।

Edited By

Simpy Khanna