हिमाचल में कोरोना के 43 नए पॉजिटिव मामले, 45 मरीज हुए ठीक

Saturday, Mar 06, 2021 - 11:32 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना के रोजाना ही नए मामले आ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 43 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 3, हमीरपुर के 3, कांगड़ा के 11, कुल्लू के 2, मंडी का 1, शिमला के 4, सिरमौर के 7, सोलन के 5 व ऊना के 7 मरीज शामिल हैं। बिलासपुर में पॉजिटिव आए 3 मामलों में नयनादेवी जी उपमंडल के तहत भाखड़ा गांव के 21 वर्षीय युवक व 21 वर्षीय युवती और घुमारवीं उपमंडल के बल्लू गांव का 16 वर्षीय युवक शामिल है। कुल्लू में पॉजिटिव पाए गए 2 मामले मौहल व भुंतर से हैं। चहीं प्रदेश में एक दिन में 45 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इनमें बिलासपुर के 3, कांगड़ा के 11, किन्नौर के 3, कुल्लू के 2,मंडी के 11, शिमला के 6, सिरमौर के 3, सोलन के 2 व ऊना के 4 लोग शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59,059 पहुंच गया है। वर्तमान में 599 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है।

Content Writer

Vijay