हिमाचल में कोरोना के 424 नए मरीज, 10 संक्रमितों की मौत

Monday, Dec 14, 2020 - 10:40 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 424 नए मामले सामने आए हैं जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी शिमला में ढली के रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति, पच्छाद सिरमौर की रहने वाली 73 वर्षीय महिला व कोटखाई के 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में नगरोटा बगवां के 73 वर्षीय व्यक्ति, मनोह सिहाल के 70 वर्षीय व्यक्ति व शाहपुर के 79 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बालीचौकी की 68 वर्षीय महिला व कुल्लू के मौहल की 43 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसके अलावा चम्बा जिला में भद्रम गांव के 58 वर्षीय व्यक्ति व बिलासपुर जिला में 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में सोमवार को आए 424 नए मामलों में मंडी के 93, कांगड़ा के 64, शिमला के 56, चम्बा के 39, सिरमौर के 36, सोलन के 32, कुल्लू के 30, हमीरपुर के 23, बिलासपुर के 20, ऊना के 15, किन्नौर के 9 व लाहौल-स्पीति के 7 लोग शामिल हैं। वहीं प्रदेश में आज 676 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें शिमला के 259, कांगड़ा के 147, मंडी के 80, बिलासपुर के 52, चम्बा व हमीरपुर के 32-32, ऊना के 27, लाहौल-स्पीति के 19, किन्नौर के 19 व सिरमौर के 13 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 49772 हो गई हैं, जिनमें से 6984 एक्टिव केस हैं।

Vijay