जल शक्ति विभाग के 41 कार्यालय डिनोटिफाई, 8 ITI में नए ट्रेड शुरू करने की अधिसूचना रद्द

Wednesday, Dec 28, 2022 - 09:26 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बुधवार को जल शक्ति विभाग में पूर्व की भाजपा सरकार के समय खोले गए 41 विंग, सर्कल, मंडल व उपमंडल सहित सैक्शन कार्यालयों को डिनोटिफाई किया है। इसमें 1 सिंचाई विंग, 2 सर्कल, 9 डिवीजन, 13 सब डिवीजन तथा 16 सैक्शन कार्यालयों को डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। ऐसे में राज्य में अब तक सुक्खू सरकार पूर्व की भाजपा सरकार के अंतिम साल खोले गए 600 से अधिक कार्यालयों को डिनोटिफाई कर चुकी है। बुधवार को सरकार ने धर्मशाला में जल शक्ति विभाग का सिंचाई विंग को डिनोटिफाई किया है। पूर्व सरकार ने इसमें एक पद चीफ इंजीनियर का भी सृजित किया गया था। जो 2 सर्कल कार्यालय डिनोटिफाई किए गए हैं, उनमें सराज विधानसभा क्षेत्र में थुनाग सर्कल व सुलाह विधानसभा क्षेत्र में भवारना सर्कल शामिल हैं। 

ये 9 डिवीजन कार्यालय डिनोटिफाई 
जल शक्ति विभाग के 9 डिवीजन कार्यालय भी डिनोटिफाई किए गए हैं। इसमें पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में राजगढ़ डिवीजन, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुजानपुर डिवीजन, जयसिंपुर विधानसभा क्षेत्र में जयसिंहपुर डिवीजन, नदौन विधानसभा क्षेत्र में नदौन डिवीजन, भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भोरंज डिवीजन, श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में कोटीपुरा डिवीजन, सराज में बालीचौकी डिवीजन, कसौली विधानसभा क्षेत्र में धर्मपुर डिवीजन व कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांगड़ा डिवीजन को डिनोटिफाई किया गया है। वहीं 13 सब डिवीजन भी डिनोटिफाई किए गए हैं। इसके तहत सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कांगू सब डिवीजन, अर्की विधानसभा क्षेत्र में कुनिहार सब डिवीजन, घुमारवीं में कुठहेरा सब डिवीजन, पालमपुर में बनूरी सब डिवीजन, चंबा में साहू सब डिवीजन, चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में अंब सब डिवीजन, ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में मझीण सब डिवीजन, सिराज विधानसभा क्षेत्र में थाची सब डिवीजन, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में टंग सब डिवीजन, झंडूता विधानसभा क्षेत्र में तलाई सब डिवीजन तथा भोरंज विधानसभा क्षेत्र में समीरपुर सब डिवीजन, मंडी विधानसभा क्षेत्र में नग्गर सब डिवीजन, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में डिडवीं व डिडवीं टिक्कर सब डिवीजन को डिनोटिफाई किया है। 

ये सैक्शन कार्यालय डिनोटिफाई
इसके अलावा विभाग के डिनोटिफाई किए गए सैक्शन कार्यालयों में बल्ह रोपा जिला मंडी, नाचन विधानसभा क्षेत्र में हाटगढ़ व सैंज, कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में बालघर सैक्शन, रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में डोडरा क्वार सैक्शन, श्री रेणुका जी में गत्ताधार सैक्शन, सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में चुराड़ व चौकी सैक्शन, करसोग विधानसभा क्षेत्र में काओ सैक्शन, सुलाह विधानसभा क्षेत्र में दुहक व टापा सैक्शन, सिराज विधानसभा क्षेत्र में पंजैन व सुधारनी सैक्शन, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भागर व कापहारा सैक्शन, नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में कांडी सैक्शन शामिल हैं। इन कार्यालयों में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को ईएनसी कार्यालय टूटीकंडी शिमला में रिपोर्ट करने को कहा गया है। 

इन 8 आईटीआई में नए ट्रेड की अधिसूचना रद्द
प्रदेश सरकार ने 8 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं पॉलीटैक्नीक (आईटीआई) में शुरू किए गए नए पाठ्यक्रम व ट्रेड शुरू करने की अधिसूचना को निरस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिन आईटीआई में नए ट्रेड की अधिसूचना को निरस्त किया गया है उनमें करसोग, चिड़गांव, गंगथ, श्री नयनादेवी जी, कारगा, रोंग टोंग, कंडाघाट व तलवार शामिल हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay