आफत की बर्फबारी : शाहपुर के ऊपरी क्षेत्र में 400 भेड़-बकरियों सहित 2 भेड़पालक फंसे

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 09:43 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के ऊपरी क्षेत्र बोह (खबरू झरना) में हुए भारी हिमपात के बाद 400 के करीब भेड़-बकरियां फंसी होने का समाचार प्राप्त हुआ है, जिन्हें स्थानीय युवाओं द्वारा रैस्क्यू करने का कार्य किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश तथा हिमपात होने के चलते भरमौर निवासी दूली राम व उनका बेटा संजय कुमार करीब 400 भेड़-बकरियों सहित बोह के ऊपरी क्षेत्र में फंस गए हैं। किसी तरह भेड़पालक के बेटे संजय कुमार ने बर्फ में फंसी भेड़-बकरियों को बाहर निकालने की सूचना मोरछ-भंगार व गड़घून के स्थानीय युवाओं तक पहुंचाई।
PunjabKesari, Snowfall Image

युवाओं ने रैस्क्यू की 340 भेड़-बकरियां

उक्त जानकारी प्राप्त होते ही मोरछ-भंगार व गड़घून के युवा मदद को भारी बर्फबारी में निकल पड़े। युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद 340 भेड़-बकरियों को रैस्क्यू किया, जिनमें 40 से 50 भेड़-बकरियां अभी भी लापता हैं। बता दें कि युवाओं मदन, उत्तम, अशोक, जोगिंद्र, पाधा, सुरजीत, केवल, मेघो, बिट्टू, बबलू, दिलवर, रंगीला, मदन, बिहारी, रणजीत व अन्य ने बिना प्रशासन की सहायता से 3 से 4 फुट बर्फ  के बीच रास्ता बनाकर भेड़-बकरियों को रैस्क्यू कर मोरछ गांव तक पहुंचाया है। बर्फ में भेड़-बकरियों सहित फंसे भेड़पालक दूली राम ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। दूली राम ने बताया कि वे अपनी भेड़-बकरियों को लेकर भरमौर से इंदौरा जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News