सुंदरनगर में 96 घटों बाद 400 घरों को मिला उजाला, लोगों ने ली राहत की सांस(Video)

Sunday, Feb 10, 2019 - 11:55 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : प्रदेश में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद धीरे-धीरे हालात सुधरने लगे है। प्रदेश के कई ऊंचाई वाले क्षेत्र ऐसे है जहां पर बर्फबारी के कारण कई सड़के बंद थी तो कई जगह पर बत्ती गुल थी। वहीं दूसरी ओर सुंदरनगर के तहत आने वाले निहरी, रोहांडा, चौकी, पंडार और ऑकल क्षेत्र में पिछले चार दिन से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे। लेकिन लोगों को अंधेरे से निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग को भारी बर्फ में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा और 4 दिन बाद बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं स्थानीय निवासी पु्रवीण कुमार ने बताया कि पिछले 4 दिन से रोहांडा क्षेत्र के 400 घर अंधेरे में रहने को मजबूर थे। जिसके कराण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्दियों के दिनों में लोगों को बिजली की बेहद जरूरत होती है। वहीं स्थानीय लोगों और बिजली विभाग की मदद से बिजली की सप्लाई बहाल हो पाई है।

kirti