Bilaspur: नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, चिट्टे के साथ कार सवार 4 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिला बिलासपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक कार से 3 ग्राम चिट्टा बरामद कर 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना की एक टीम गत दिवस बागी इलाके में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम ने शक के आधार पर एक कार (एचपी 36ई-3132) को जांच के लिए रोका। कार में चालक सहित कुल चार युवक सवार थे, जिनकी गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगीं। पुलिस टीम ने जब कार की गहनता से तलाशी ली, ताे इस दाैरान 3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर कार में सवार चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान कार चालक सुरेंद्र कुमार निवासी बागी (डाकघर बिनौला), राहुल ठाकुर निवासी माकड़ी-मारकण्ड, व्यासु देव निवासी बिनौला तथा आदित्य ठाकुर निवासी टिकरी (तहसील झंडूता) के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चिट्टा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।