हिमाचल की 4 वुशू खिलाड़ी SAI के लिए सिलैक्ट, पटियाला में सीखेंगी खेल की बारीकियां

Saturday, May 16, 2020 - 05:13 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) पटियाला के वुशू प्रशिक्षण केंद्र में भारत के 6 राष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने टैस्ट को क्लीयर कर लिया है। इसमें हिमाचल प्रदेश के 4, राजस्थान व उत्तर प्रदेश का एक-एक राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है। चयनित सभी खिलाड़ियों को 18 वर्ष की आयु तक  नि:शुल्क आवासीय शिक्षा व प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। हिमाचल प्रदेश वुशू खेल संघ के महासचिव पीएन आजाद ने बताया कि भारती य खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र पटियाला में चयनित सभी वुशू खिलाडिय़ों को भारतीय खेल प्राधिकरण नि:शुल्क रहने व खाने की सुविधा प्रदान करेगा। इससे खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ वुशू खेल में अपना भविष्य बनाने का मौका मिलेगा।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

चयनित खिलाड़ियों में दीया शर्मा पुत्री मस्त राम, सांची पुत्री राजेश कुमार, मन्नत पुत्री बलदेव कुमार जिला बिलासपुर के खिलाड़ी डीएवी आवासीय बरमाणा में 7वीं कक्षा में अध्यनरत हैं। वहीं आकृति पुत्री तीर्थ राम जिला कुल्लू की रहने वाली हैं। इसी तरह राजस्थान की नैना चौधरी व उत्तर प्रदेश के आकाश का भी चयन हुआ है। इन सभी खिलाड़ियों को 18 वर्ष की आयु तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा व वुशू खेल की सुविधा मिलेगी। इससे पहले मंडी जिला की कशिश ठाकुर, उमित चौहान व कुल्लू जिला का अक्षत भी इसका लाभ ले रहे हैं।

वुशू खेल संघ ने जताई खुशी

हिमाचल प्रदेश वुशू खेल संघ के प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल मन्हास, कार्यकारी अध्यक्ष बीआर जसवाल, महासचिव पीएन आजाद, उपाध्यक्ष आनंद ठाकुर, कोषाध्यक्ष पूर्ण ठाकुर, नंद लाल ठाकुर, हेमराज, अनंत राम, रजनीश, दुर्गादत्त व पवन रांगड़ा ने साई में खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Vijay