Sirmaur: पांवटा साहिब में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, 4 महिलाएं झुलसीं, 4 साल की मासूम की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 06:11 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के बायकुआं में एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से काम करने वाली 4 महिलाएं झुलस गईं तथा एक 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। घायल महिलाएं सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। गाेदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बायकुआं में एक कबाड़ का गोदाम संचालित है। बुधवार दोपहर के समय कुछ महिलाएं कबाड़ के गोदाम में काम कर रही थीं कि अचानक गोदाम में आग भड़क गई। इस दौरान वहां पर काम कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। आग की सूचना प्रशासन व दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा और अग्निशमन की गाड़ियों सहित पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गए।
पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा घायल ओमवती, सुमन, सुनीता व कमलेश को गोदाम से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलैंस की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक 4 वर्षीय कुमारी अश्मिता की मौत हाे गई है जिसका शव देर रात पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसकी पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी मानबंद्र ठाकुर ने की है। कबाड़ के गोदाम में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
उधर, पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से वहां काम करने वाली 4 महिलाएं झुलस गई हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना में एक 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here