करसोग के सनारली में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 छात्राओं को आईं मामूली चोटें

Tuesday, Feb 21, 2023 - 04:18 PM (IST)

करसोग/मंडी (धर्मवीर/रजनीश): करसोग में मंगलवार को छात्रों को ले जा रही एक निजी बस  सड़क के साथ लगते डंगे से टकरा गई। ये हादसा बस की प्रैशर पाइप फटने की वजह से हुआ, लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को डंगे से भिड़ाकर 49 छात्रों की जान बचा ली। हालांकि इस हादसे में 4 छात्राओं को हल्की चोटें आईं हैं, जिन्हे उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग ले जाया गया।उक्त निजी बस (एचपी-21ए-5806) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगस्याड़ से कृषि प्रसार कार्यालय करसोग जा रही थी। ये बस कृषि विषय के एकदिवसीय प्रशिक्षण के लिए 49 छात्रों को ले जा रही थी, लेकिन सनारली  के समीप अचानक बस की प्रैशर पाइप फट गया लेकिन चालक ने छात्रों की जान बचाने के लिए बस को डंगे से भिड़ा दिया, ऐसे में चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। 

एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने सभी संस्थाओं को बसों की तकनीकी जांच करवाने के बाद ही छात्रों को टुअर पर भेजने के निर्देश दिए हैं। इस तरह की सावधानी बरतने से हादसों के अंदेशों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए फील्ड अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि बस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay