Himachal: 45 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के 4 तस्कर गिरफ्तार, जानें पुलिस के हत्थे कैसे चढ़े आराेपी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 02:02 PM (IST)

भुंतर/कुल्लू (संजीव): भुंतर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गाड़ी सवार 4 तस्कराें को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने फोरलेन सड़क पर राबत ढाबा के पास नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी (पीबी 46एई-2053) काे जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें सवार 4 व्यक्तियों के कब्जे से 45 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद हुआ। इस पर टीम ने चाराें आराेपियाें काे माैके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आराेपियाें की पहचान करणजीत सिंह (27) पुत्र सुखविंदर सिंह, गुरभेज सिंह (37) पुत्र मंगल सिंह, अमरीक सिंह (55) पुत्र तीरा सिंह और मनप्रीत सिंह (21) पुत्र कश्मीर सिंह के रूप में की गई है। ये सभी आराेपी पंजाब के जिला तरनतारन के रहने वाले हैं। 

भुंतर थाना प्रभारी ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद होने के बाद चारों आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया और इसे कहां ले जाया जा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News