हिमाचल में चुनाव की घोषणा से पहले 4 एसडीएम का तबादला, जानिए कौन कहां भेजा

Wednesday, Oct 12, 2022 - 09:07 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार ने 4 एसडीएम तबदील किए हैं। तबदील किए गए सभी अधिकारी एचएएस श्रेणी के हैं। इसके तहत एसडीएम कसौली धनबीर ठाकुर को जीएम डीआईसी सोलन तबदील किया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से एचएएस अधिकारी लायक राम वर्मा को अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त करेंगे। इसके अलावा संयुक्त सचिव मत्स्य मुख्यालय बिलासपुर विशाल शर्मा को एसडीएम कसौली, एसडीएम बंजार प्रकाश चंद आजाद को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू व सहायक बंदोबस्त अधिकारी राजेश भंडारी को एसडीएम बंजार के पद पर तबदील किया है, साथ ही एचएएस अधिकारी एवं एसी टू डीसी बिलासपुर गौरव चौधरी को संयुक्त सचिव मत्स्य मुख्यालय बिलासपुर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

प्रतिनियुक्ति से लौटे 4 आईएएस को दी तैनाती
राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वर्ष 2020 बैच के 4 आईएएस अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। इसके तहत ओम कांत ठाकुर को एसी टू डीसी कांगड़ा, दिव्यांश सिंघल को एसी टू डीसी मंडी, अभिषेक कुमार गर्ग को एसी टू डीसी शिमला व गुरसिमर सिंह को एसी टू डीसी ऊना के पद पर तैनाती दी है, साथ ही राज्य सरकार ने वर्ष, 2014 बैच के एचएएस अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा अवनिंद्र कुमार को एसी (लीव रिजर्व) टू डीसी कांगड़ा के दायित्व से भारमुक्त किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay