आदतों से बाज नहीं आए चालक, बिना Helmet एक ही बाइक पर 4 लोग बैठ दौड़ रहे सड़कों पर

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 09:47 AM (IST)

 

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू के लैफ्ट बैंक सड़क पर दोपहिया वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सवारों को हैल्मेट पहनने की व्यवस्था को लागू किया है जिसमें दोपहिया वाहन चालक के साथ पीछे बैठने वाले सवार को भी अब हैल्मेट पहनना जरूरी है, लेकिन हैल्मेट पहनना तो दूर की बात, अकेले बाइक चालक भी हैल्मेट नहीं पहन रहे हैं। आलम यह है कि बाइक व स्कूटी सवार बिना हैल्मेट के दोपहिया वाहन चला रहे हैं। इतना ही नहीं तीन या चार लोग एक बाइक पर सवार होकर यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन बाइकर्स को कुल्लू व भुंतर पुलिस विभाग द्वारा कई बार जागरूकता शिविर लगाकर भी जागरूक करने के साथ चालान किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी लोग सड़क सुरक्षा नियमों को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं।

दूसरी ओर कुछ लोगों ने अपने 14 से 16 साल के बच्चों को भी बाइक या स्कूटी थमा रखी हैं, जो न केवल अपनी जान जोखिम में डालकर दोपहिया वाहन सड़कों पर दौड़ा रहे हैं बल्कि दूसरे लोगों के लिए भी खतरा बने हैं। स्थानीय निवासी जय सिंह, संजय, विकास, पुनीत, रेखा, रीता व महेश कुमार ने बताया कि नाबालिग बच्चों को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर स्कूटी या बाइक देना ठीक नहीं है। यह बात अभिभावकों को भलीभांति समझनी चाहिए। दूसरा हैल्मेट पहनना सुरक्षा के लिए जरूरी है। रोवर एंड रेंजर के हीमत ने बताया कि समय-समय पर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिविर लगाकर जागरूक किया गया है, लेकिन फिर भी लोग अपनी सुरक्षा को दांव पर लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मनमानी करने वाले लोगों पर पुलिस विभाग से विचार-विमर्श किया गया है। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News